शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही बीजेपी की विकास यात्रा में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा शामिल हुए. यात्रा में शामिल होने के बाद पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोला और उन्हें पापी कह दिया है. बीजेपी की विकास यात्रा में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज मामा ने जो योजनाएं चलाई थीं उन्हें कमलनाथ ने बंद करके पाप किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार ने जनकल्याण से जुड़ी हुई कई योजनाओं को बंद कर दिया था, जिन्हें अब शिवराज की सरकार ने फिर से शुरू कर प्रदेश की जनता को लाभान्वित करने का काम किया है.
कमलनाथ को भावी सीएम बताने पर अजय सिंह को ऐतराज, गुटबाजी से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस
जन कल्याण की योजनाएं बंद कर किया पाप: पोहरी विधानसभा क्षेत्र के दुल्हारा गांव में पहुंची विकास यात्रा के दौरान मंच से पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मामा शिवराज सरकार के द्वारा चलाई गई कई जनकल्याणकारी योजनाएं कमलनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान बंद कर दी थी. राज्यमंत्री ने कहा इन योजनाओं को बंद कर कमलनाथ ने पाप किया था.
एक-एक कर मंच से गिनाई बंद की गई योजनाएं: पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने विकास यात्रा के मंच से एक-एक कर बंद की गई योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि शिवराज मामा की सरकार द्वारा एक हजार रुपये जो आदिवासी बहनों के लिए साग-सब्जी के लिए मिलता था वह बंद कर दिया. इसके अलावा महिला को प्रसव के बाद लड्डू के लिए जो पैसा दिया जाता था वह बंद कर दिया, जनधन योजना बंद कर दी.
Kamalnath on Shivraj: कमलनाथ ने सीएम को बताया बड़बोला, कहा- 215 महीनों में सिर्फ मुंह चलाया
इसके अलावा बेटी की शादियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली राशि बंद कर दी गई. इतना ही नहीं बुजुर्ग लोगों के लिए तीर्थ दर्शन योजना को भी बंद कर दिया. इसके साथ ही कमलनाथ सरकार ने संबल योजना के तहत आकस्मिक मृत्यु पर मिलने वाली दो लाख और चार लाख रुपये की राशि भी बंद कर दी. राज्यमंत्री ने कहा कमलनाथ सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर पाप किया गया.