शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मरोरा खालसा में मंगलवार देर रात नकापोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. किसानों के मुताबिक जब किसान कृषि उपज मंडी से फसल बेचकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी चार नकाबपोश बदमाशों ने आंखों में मिर्ची झोंक कर 10 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल लूटकर ले गए. विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों किसानों के साथ जमकर मारपीट भी की. खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लूट की वारदात के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
मंडी से फसल बेचकर देर रात लौट रहे किसानों से साथ लूट
दोनों किसान बैराड़ थाना क्षेत्र के मरोरा खालसा गांव के निवासी हैं. जिनका नाम पदमसिंह और घनश्याम धाकड़ है. किसानों के साथ बदमाशों ने लूट के दौरान विरोध करने पर मारपीट भी की. जिसमें दोनों किसान घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसानों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराड़ में भर्ती कराया. पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश ही शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है.
शिवपुरी: पुलिस ने गुमशुदा लड़की को ढूंढा
किसान ने दिखाई समझदारी, नहीं तो 50 हजार उड़ा ले जाते बदमाश
पोहरी कृषि उपज मंडी में दोनों किसान, व्यापारी को अपनी फसल बेचकर घर लौट रहे थे. रात होने की वजह से सेठ से पूरे रूपये न लेकर पदम सिंह 50 हजार और घनश्याम 10 हजार रुपये लेकर बाइक से वापस घर आ रहे थे. इनके फसल बेचने की खबर बादमाशों को पहले ही लग चुकी थी. रास्ते में बदमाशों ने दोनों किसानों का पीछा और भटनावर-दुलारा के बीच दोनों की मोटरसाइकिल को रोक दिया. बाइक रोकते ही बदमाशों ने दोनों किसानों की आंखों में मिर्ची झोंक दी. बदमाशों की भनक पाकर पदमसिंह ने अपने पास रखे पचास हजार रूपये की रकम को चतुराई से अंधेरे में पास की खेत में फेंक दिया. अज्ञात लुटेरों ने कम रकम मिलने से पदम सिंह और घनश्याम की जमकर पिटाई भी की. उनके जाने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पदम सिंह ने अपने रुपए अंधेरे खेत में से उठा लिए.