शिवपुरी। प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का आगाज हो चुका है. पर्टियां प्रचार मं जुट गई है. इसी क्रम में शिवपुरी के पोहरी और करैरा में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाला सिंह आर्य आए और विपक्षियों पर जम के निशाना साधा.
करैरा में कांग्रेस पर बरसे लाल सिंह
विधान सभा करैरा में उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं. इसी क्रम में शुकवार को बीजेपी अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य बीजेपी प्रत्याशी जसमंत जाटव के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की बीजेपी में ही ऐसा होता है की कोई सामन्य कार्यकर्ता और अजा मोर्चे का राष्ट्रीय अध्यक्ष है, बरना कांग्रेस के हाल तो एक परिवार में ही सीमित हैं.
लालसिंह आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसने गरीब पिछड़ों और शोषितों का ध्यान रखा है. कांग्रेस पर उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने सभी नेतओं का समाधि दिल्ली में बनाई पर बाबा साहेब को दिल्ली में जगह नहीं दी गई. वहीं महू में बीजेपी सरकार के समय हुए काम के बारे में उन्होंने कहा कि शिवराज ने महू में बाबा साहब के नाम पर जो यादगार काम किया है उसे हमें अपने सामज को बताना है और मजबूत करना है.
पोहरी में बीएसपी को बताया झूठा
पोहरी विधानसभा में शुक्रवार को पोहरी के मामा गार्डन में आयोजित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस और बीएसपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीएसपी के लोग हमेशा झूठ बोलकर हमारे समाज के लोगों के वोट बटोरने का काम करते है.
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में कांग्रेस औप बीएसपी झूठा प्रचार करते हैं और हमारे समाज को भड़काते हैं कि बीजेपी आई को संविधान को खतरा है. लेकिन आप लोग देख रहे हो कि पिछले 7 साल से मोदी प्रधानमंत्री हैं. शिवराज सिंह 15 साल के मुख्यमंत्री हैं क्या आरक्षण खत्म हुआ, क्या संविधान खत्म हुआ. यह लोग सिर्फ झूठ बोलकर भ्रम फैला कर वोट बटोरने का कार्य करते हैं.