शिवपुरी। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नगर की सबसे बड़ी पेयजल समस्या से निजात दिलाने का प्रयास कांग्रेस द्वारा किया गया था. 2006 में इस योजना को बनाकर प्रदेश सरकार को भेजा गया, लेकिन प्रदेश में कुंभकरण की सरकार बीजेपी विराजमान थी. जिसने करीब 3 साल इस योजना को केंद्र तक भेजने में लगा दिए. बीजेपी सरकार ने हमेशा इस योजना में अड़ंगा डालने का काम किया है.
सिंधिया ने कहा कि मार्च 2008 में शिवपुरी की 80 करोड़ रुपए की पेयजल योजना स्वीकृति केंद्र सरकार से करवाई गयी. जिसमें संपूर्ण राशि केंद्र सरकार से दिलाई गई. मात्र 10% प्रदेश सरकार और 10% नगर पालिका द्वारा दिलाई गई थी. जब 2008 में यह योजना स्वीकृत हुई, तो फिर से प्रदेश सरकार के चलते यह योजना 5 साल तक लंबित रही. इसके बावजूद अप्रैल 2013 में यह योजना नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड से स्वीकृत करवाई गई थी. 25 दिसंबर 2018 में कांग्रेस सरकार बनी और आज पानी टंकियों तक पहुंच चुका है, जो 2 दिन बाद घरों तक पहुंच जायेगा.
गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार 20 अप्रैल को शिवपुरी कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जिसके बाद शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान में वे एक आम सभा को संबोधित करेंगे. वहीं आम सभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. जिसके चलते आज कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने के लिए प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी पहुंची. क्षेत्रीय सांसद सिंधिया नामांकन भरने अपने विशेष कांग्रेस रथ पर सवार होकर जाएंगे.