शिवपुरी। कुछ दिनों पहले खुले में शौच करने के चलते दो मासूमों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद सियासी पारा चढ़ गया था, कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे त्रादसीपूर्ण और निंदनीय बताया था. सिंधिया ने मृतक बच्चों के परिजनों से भावखेड़ी गांव पहुंचकर मुलाकात की थी, मुलाकात के दौरान पीड़ित परिजनों ने सिंधिया से आग्रह किया था कि उनको शिवपुरी में मकान और बच्चों को शासकीय विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाए. जिस पर सिंधिया ने कलेक्टर से चर्चा कर पीड़ित परिवार को शिवपुरी में एक घर दिलवाया. साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर पीड़ितों की मदद करने की मांग की है.
शिवपुरी के भाड़ाखेड़ी गांव में पिछले दिनों खुले में शौच करने को लेकर गांव के दबंगों ने दो मासूमों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना को त्रासदीपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि मृतक बच्चों का परिवार दलित वर्ग से होने के साथ ही बहुत निर्धन भी है, उनके लिए आजीविका का प्रबंध करना अति आवश्यक है.
सिंधिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि पीड़ित परिवार को जीवनयापन करने के लिए 10-10 बीघा जमीन और 50-50 लाख रुपए की सहायता की जाए.