शिवपुरी। जिले में जेएमआई मानव सेवा समिति लगातार सराहनीय कार्यों के चलते सुर्ख़ियों में है. जानकारी के मुताबिक जय माई मानव सेवा समिति Blood Donation Camp से लेकर जनहित के हर कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाती है. सोमवार को जय माई मानव सेवा समिति ने Vaccination Camp का आयोजन किया गया. इसमें उन लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिन युवाओं ने जय माई मानव सेवा समिति के सभी सदस्यों ने इससे पहले Blood Donation Camp का आयोजन किया था. इसके बाद सभी युवाओं ने Vaccination Camp का आयोजन किया है. इस दौरान युवा भी Vaccine लगाएंगे और लोगों को भी Vaccine लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे.
इंदौर में कोरोना का कहर, रेलवे स्टेशन पर वैक्सीनेशन शुरू
Vaccination Camp का आयोजन
शहर के प्रसिद्ध चौराहा न्यू ब्लॉक पर जय माई मानव सेवा समिति के तत्वधान में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में युवा और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान जेएमआई मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया जय माई मानव सेवा समिति ने इससे पहले Blood Donation Camp का आयोजन किया था. इसके बाद अब सभी युवाओं ने वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है और सभी युवाओं और युवतियों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है. इस दौरान राजुकमार ऋषीश्वर सिविल सर्जन का सम्मान किया गया साथ ही Vaccination कर रही नर्सों का भी जय माई मानव सेवा समिति ने सम्मान किया.