शिवपुरी। शहर के शिव शक्ति नगर कॉलोनी निवासी रोहित चौरसिया के असामयिक निधन से शोक की लहर दौड़ गयी है. वे आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर के पद पर बिहार में सेवारत थे. रोहित चौरसिया एक होनहार युवा अधिकारी थे. उनके पिता राधा शरण चौरसिया मध्यांचल ग्रामीण बैंक में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. जो कुछ समय पूर्व ही रिटायर हुए थे. रोहित का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने 23 तारीख को अंतिम सांस ली.
सोमवार को शिवपुरी पहुंचेगा रोहित का पार्थिव शरीर: जानकारी के मुताबिक रोहित के पार्थिव शरीर को हवाई जहाज से पहले दिल्ली फिर शिवपुरी लाया जा रहा है. जहां 25 सितंबर यानि की सोमवार सुबह 8 बजे अंतिम संस्कार शासकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इस हृदय विदारक घटना के बाद से ही परिवार और गांव में शोक की लहर है. रोहित चौरसिया ने 2002 को आईटीबीपी ज्वाइन की थी. रोहित की शादी 2009 में हुई थी. उनकी एक 11 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है. रोहित आखरी बार मधुरई आईटीबीपी बेस से जून माह में अपने घर शिवपुरी आया था. इसके बाद उसे नई पोस्टिंग बिहार के पूर्णिया में मिली थी. छुट्टी खत्म होने के बाद रोहित ने 30 जून को आईटीबीपी हेड बेस ज्वाइन कर लिया था.
यहां पढ़ें... |
मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल: रोहित चौरसिया के भाई मनीष शर्मा ने मीडिया को बताया कि " बीती देर रात तक रोहित का पार्थिव शरीर सिलीगुड़ी से हवाई जहाज से दिल्ली आएगा. इसके बाद आइटीबीपी के वाहन से पार्थिव शरीर को दिल्ली से शिवपुरी लाया जाएगा." आईटीबीपी के अधिकारियों ने बताया है कि "एसआई का अंतिम संस्कार गॉड ऑफ ऑनर व राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. रोहित के निधन की खबर के बाद रोहित की मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल है. जिले में रोहित के निधन की खबर फैलने के बाद मातम पसरा हुआ है.