शिवपुरी। करैरा की उप जेल में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए बंदियों की देखरेख की उचित व्यवस्था की गई है. इस बारे में करैरा उप जेलर सुनील शर्मा ने बताया कि जब लॉकडाउन के दौरान कोई भी बंदी जेल आता है. तो सबसे पहले उसके बाहर ही नहाने कपड़े धोने की व्यवस्था की गई है. करैरा उप जेल जिले की पहली ऐसी जेल है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
जेल में प्रवेश के दौरान बंदी को मशीन द्वारा सैनिटाइज कर अलग से मेडिकल डॉक्टर से जांच कर सात दिनों के लिए अलग से कोरेन्टाइन किया जाता है. वहीं बंदियों द्वारा मास्क , पीपीटी किट स्वयं बनाए जा रहे हैं. जेल के अंदर दूसरी ओर 12 ट्रासंपेरेंट आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए. जिसमें बंदियों को 14 दिनों तक अलग-अलग रखा जा सकता है, जिससे एक दूसरे के संपर्क मे ना आएं और प्रहरी दूर से देख भी सकें.