शिवपुरी। प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें आत्महत्या के लिए एक टीआई, दो एसआई और एक आरक्षक को जिम्मेदार ठहराया है. मृतक महेंद्र सिंह ने टीआई पूनम सिंह सविता सहित दो एसआई और एक आरक्षक का जिक्र किया है. उन्होंने नोट पर लिखा एंट्री नहीं करने पर मेडिकल कराकर मुझ पर झूठा केस दर्ज कराया है. इसी को लेकर वह बेहद दुखी हैं.
डायरी और सुसाइ़ड नोट खोलेंगे आत्महत्या का राज !
बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे प्रधान आरक्षक को स्टेशन पर देखा गया था. शाम को ट्रेन स्टेशन पर आई तो डिब्बे में चढ़े. दूसरी तरफ से उतर गए और मुंह पर कपड़ा बांधकर लेट गए होंगे. ट्रेन के पहिए से सिर धड़ से अलग हो गया. जीआरपी थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम पर इस बात की शिकायत की.