शिवपुरी। कोरोना महामारी से एक ओर तो कई लोग जान गवां रहे है, वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे भी है जो रोजाना बडी संख्या में जीतकर सकुशल अपने घर की ओर लौट रहे है. उनमें से ही एक 73 वर्षीय एमके बांझल ने 12 दिन के चिकित्सकीय उपचार के बाद कोरोना को मात देकर जीत हासिल की है. बांझल कई बीमारियों से ग्रसित थे, लेकिन उनकी जीने की चाह और चिकित्सकीय उपचार के कारण बांझल कोरोना से जंग जीतकर वापस आ गए है.
- 12 दिन तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
शिवपुरी जिले में प्रतिदिन औसतन 150 लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है. इनमें से कई रोगी चिकित्सकीय उपचार के बाद कोरोना पर जीत प्राप्त कर रहे है. आंकडों की माने तो जिले में अब तक लगभग 5,401 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. इसमें से कई रोगी ऐसे है जो पूर्व से कई बीमारियों से ग्रसित रहे है. शिवपुरी निवासी 73 वर्षीय एमके बांझल हैं जो पूर्व से लकवा, मधुमेह, अस्थमा सहित हाइपर टेंशन जैसी बीमारी से ग्रसित है.
82 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने जीती कोरोना से जंग, कहा- इससे लड़ना है, डरना नहीं
बांझल की तबीयत अचानक बेहद खराब होने पर उनके बेटे संजीव बांझल ने उन्हें जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जिस पर परीक्षण के दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण तत्काल ऑक्सीजन दी गई. कोरोना के लक्षण के चलते कोरोना की जांच कराई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ट्रामा सेंटर से कोरोना आईसीयू में भेज दिया गया. जहां चिकित्सकों ने उपचार प्रारंभ कर 12 दिन तक ऑक्सीजन सपोर्ट के माध्याम से उपचार किया. जिससे उनकी सांसों की डोर चलती रही. और अंत में बांझल कोरोना से जंग जीतकर वापस लौट आए.