शिवपुरी। भटनावर तुलाई केंद्र पर 4 दिन से अपने अनाज की तुलाई का इंतजार कर रहे किसान बेबस और असहाय नजर आ रहे हैं. बारिश होने के साथ ही खुले आसमान के नीचे पड़ा अनाज, जो कि किसानों की आजीविका का एक मात्र साधन है, बर्बादी की कगार पर नजर आ रहा है. भटनावर तुलाई केंद्र पर ना तो किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही अनाज को पानी से बचाकर ढकने के इंतजाम हैं.
ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि, अगर किसानों का अनाज बारिश की वजह से खराब होता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. एसडीएम, तहसीलदार या प्रशासन. प्रशासन की तरफ से लगातार अनदेखी और लापरवाही बरती जा रही है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है, बिना कुछ खाए- पिए 4 दिन से किसान अपने अनाज को लेकर भटक रहे हैं. प्रशासन के अधिकारी ना तो इंतेजाम कर रहे हैं और ना ही किसानों की परिस्थिति को ही समझने का प्रयास कर रहे हैं. सीएम शिवराज अपनी सरकार को किसानों की सरकार कहते हैं, लेकिन वहीं मध्य प्रदेश में किसानों का हाल बेहाल है.