शिवपुरी। जिले में सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामला शिवपुरी जिले के नरवर तहसील का है जहां पर एक सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट हुई है. सरकारी कर्मचारी ने नरवर थाने में आवेदन भी दिया लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई ना होने के कारण एसपी ऑफिस पहुंचकर मारपीट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है.
सरकारी कर्मचारी का कहना है कि मदन अग्रवाल गुंडे भेजकर उसका रास्ता रोक लेता है साथ ही मेरे ऑफिस में घुसकर जबरदस्ती वीडियो बनाने लगता है मैंने इस चीज को रोका तो मुझे रास्ते में रोककर मदन अग्रवाल मेरे साथ मारपीट की है.
कर्मचारी ने इस पूरे मामले की जानकारी शिवपुरी के नरवर थाने में दी थी लेकिन नरवर थाना प्रभारी द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई इसके चलते कर्मचारी परेशान होकर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देने पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई, साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.