शिवपुरी। कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार प्रदेश में किल कोरोना-4 अभियान का संचालन कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के दल डोर टू डोर सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार या कोरोना के अन्य संभावित लक्षण वाले मरीजों का पता लगाकर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच के लिए भेज रहा है, जिससे समय रहते ही पाॅजीटिव मरीजों को अलग रखा जा सके. महामारी अधिक न फैले इसलिए सर्वे दल 18 से 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के टीकाकरण के बारे में भी जानकारी देकर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
एसडीएम गणेश जायसवाल और सीडीपीओ पूजा स्वर्णकार की टीम किल कोरोना अभियान-4 का सुचारू संचालन कर रही है किल कोरोना अभियान के 3 चरण पूर्व में पूर्ण किए जा चुके हैं उनका कोरोना रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. डिप्टी कलेक्टर बृज श्रीवास्तव और नोडल अधिकारी मधुसूदन श्रीवास्तव द्वारा प्रतिदिन गूगल मीट से कोरोना सर्वे की समीक्षा की जा रही है. कोलारस नगरीय क्षेत्रांतर्गत 1 से 15 वार्डों में किल कोरोना-4 का डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. पर्यवेक्षक मनोज कुमार कोली और उनके सहयोगी हरिप्रकाश कटारे, श्रीलाल जाटव द्वारा वार्ड 9 में परिवारों से किल कोरोना-4 अभियान में लोगों से मिला जा रहा है.
रतलाम में 3 दिन चलेगा विशेष अभियान, घर-घर में होगी संदिग्ध मरीजों की पहचान
पर्यवेक्षक मनोज कुमार ने बताया गया कि सर्वे के दौरान सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी से पीड़ित चिन्हित मरीजों को औषधियां वितरित कर घर पर ही इलाज कराया जाएगा और संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए कोविड सहायता केन्द्र पर पहुंचाया जाएगा, संदिग्ध मरीजों से लगातार संपर्क में रहते हुए निगरानी की जा रही है लोगों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने और टीकाकरण के लिए समझाइश दी जा रही है.