शिवपुरी । स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा भारतीय नौसेना दिवस पर वाण गंगा स्थित अपने कार्यालय पर शिवपुरी के एक मात्र रिटायर्ड पीटी नेवी ऑफिसर मंसूर अहमद को सम्मानित किया गया. हर साल चार दिसंबर को देश के जाबांज जवानों को याद करते हुए नौसेना दिवस मनाया जाता है.
शक्तिशाली महिला संगठन कार्यक्रम
शक्तिशाली महिला संगठन के कार्यक्रम संयोजक रवि गोयन ने बताया कि संस्था ने सर्वप्रथम देश के जवानों को नौसेना दिवस की बधाई दी और जवानों के जज्बे को सलाम किया. साथ ही नौसेना के पूर्व पीटी अफसर मंसूर अहमद जी को सम्मानित करके नौसेना दिवस मनाया. उनसे नौ सेना में सेवा के दौरान उनके अनुभव टीम के साथ साझा किए. इस दौरान मंसूर अहमद ने प्रसन्नता जाहिर की.
रिटायर्ड ऑफिसर ने साझा किए अनुभव
उन्होंने बताया कि मैंने 1969 में नेवी ज्वाइन की थी और पूरे 11 साल आईएनएस विक्रान्त पर अपनी सेवाएं दी और देश की रक्षा के खातिर 1971 में पाकिस्तान के अन्दर घुसकर उनके कैम्पों पर आक्रमण किया था और विजय प्राप्त की थी. उन्होंने बताया कि मेरे दोनों बच्चे भी नेवी में सेवाएं दे चुके हैं. मंसूर अहमद ने बताया कि मुझे बम्बई वाले के नाम से लोग पहचानते हैं. युवाओं से मेरी अपील है कि वह निडर होकर भारतीय नौसेना में जाएं और देश के साथ ही अपने जिले का मान बढ़ाएं