ETV Bharat / state

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व विधायक शकुन्तला खटीक, कहीं ये बात - शकुन्तला खटीक

शिवपुरी की करैरा विधानसभा सीट से 2013 में कांग्रेस से विधायक रही शकुन्तला खटीक ने सोमवार को दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भाजपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी में आने के बाद पूर्व विधायक शकुन्तला खटीक ने कहा कि बीजेपी में आने का मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि उन्हें उपचुनाव में टिकट चाहिए.

former mla shakuntala khatik
पूर्व विधायक शकुन्तला खटीक
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 7:55 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के पहले ही राजनीतिक दलों में उत्साह देखा जा रहा है. शिवपुरी की करैरा विधानसभा सीट से 2013 में कांग्रेस से विधायक रही शकुन्तला खटीक ने सोमवार को दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भाजपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी में आने के बाद पूर्व विधायक शकुन्तला खटीक ने कहा कि बीजेपी में आने का मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि उन्हें उपचुनाव में टिकट चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें तो सिर्फ एक कार्यकर्ता के तौर पर जनसेवा करना है. पूर्व विधायक ने कहा कि वे बीजेपी में इसलिए आई है ताकि वह क्षेत्र का विकास कर सकें.

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व विधायक शकुन्तला खटीक

उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट से कोई लगाव नहीं है, टिकट तो आते जाते रहते है. बता दें कि पूर्व विधायक शकुन्तला खटीक शुरू से ही सिंधिया समर्थक मानी जाती हैं. शकुन्तला का 2008 में टिकट काट कर कांग्रेस ने करैरा से जसमंत को चुनाव लड़वाया था.

Last Updated : Sep 29, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.