ETV Bharat / state

वन भूमि पर कब्जा कर 25 बीघा भूमि में हो रही खेती, आंख मूंदकर बैठा वन विभाग - Farming on government land

शिवपुरी जिले के लुकवासा में तालाब पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. जहां एक भू-माफिया ने पहले जमीन पर कब्जा किया, फिर उस पर खेती करना शुरू कर दी है.

Forest land occupied by farming in 25 bigha land
तालाब की जमीन पर किया अतिक्रमण
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:22 PM IST

शिवपरी। भू-माफिया का बढ़ता दखल शहर से लेकर जंगलों तक पहुंच गया है. यही वजह है कि एक समय जहां पहले मवेशियों के पानी पीने के लिए तालाब हुआ करता था, अब वहां खेती होने लगी है. वन एवं राजस्व विभाग की सांठगाठ से भू-माफियाओं ने पहले उस भूमि पर कब्जा किया और फिर तालाब को खत्म उस पर खेती की जा रही है.

मामला जिले के लुकवासा क्षेत्र का है जहां की वन भूमियों पर भू-माफिया ने कब्जा करने के बाद वहां पर खेती करना शुरू कर दी है. लुकवासा की वन भूमि जिसमें मवेशियों के पानी पीने के लिए तालाब था, उस तालाब को भू-माफिया देवेंद्र धाकड़ ने कब्जा कर खेती कर रहा है. यह भूमि करीब 25 बीघा है. मामले की जानकारी शासन-प्रशासन को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लुकवासा के रहने वाले घनश्याम धाकड़ ने बताया कि वन भूमि पर कब्जा होने की शिकायत वह प्रशासनिक अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.

शिवपरी। भू-माफिया का बढ़ता दखल शहर से लेकर जंगलों तक पहुंच गया है. यही वजह है कि एक समय जहां पहले मवेशियों के पानी पीने के लिए तालाब हुआ करता था, अब वहां खेती होने लगी है. वन एवं राजस्व विभाग की सांठगाठ से भू-माफियाओं ने पहले उस भूमि पर कब्जा किया और फिर तालाब को खत्म उस पर खेती की जा रही है.

मामला जिले के लुकवासा क्षेत्र का है जहां की वन भूमियों पर भू-माफिया ने कब्जा करने के बाद वहां पर खेती करना शुरू कर दी है. लुकवासा की वन भूमि जिसमें मवेशियों के पानी पीने के लिए तालाब था, उस तालाब को भू-माफिया देवेंद्र धाकड़ ने कब्जा कर खेती कर रहा है. यह भूमि करीब 25 बीघा है. मामले की जानकारी शासन-प्रशासन को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लुकवासा के रहने वाले घनश्याम धाकड़ ने बताया कि वन भूमि पर कब्जा होने की शिकायत वह प्रशासनिक अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.