शिवपरी। भू-माफिया का बढ़ता दखल शहर से लेकर जंगलों तक पहुंच गया है. यही वजह है कि एक समय जहां पहले मवेशियों के पानी पीने के लिए तालाब हुआ करता था, अब वहां खेती होने लगी है. वन एवं राजस्व विभाग की सांठगाठ से भू-माफियाओं ने पहले उस भूमि पर कब्जा किया और फिर तालाब को खत्म उस पर खेती की जा रही है.
मामला जिले के लुकवासा क्षेत्र का है जहां की वन भूमियों पर भू-माफिया ने कब्जा करने के बाद वहां पर खेती करना शुरू कर दी है. लुकवासा की वन भूमि जिसमें मवेशियों के पानी पीने के लिए तालाब था, उस तालाब को भू-माफिया देवेंद्र धाकड़ ने कब्जा कर खेती कर रहा है. यह भूमि करीब 25 बीघा है. मामले की जानकारी शासन-प्रशासन को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लुकवासा के रहने वाले घनश्याम धाकड़ ने बताया कि वन भूमि पर कब्जा होने की शिकायत वह प्रशासनिक अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.