इंदौर: परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में हत्याकांड की खबर से इलाका दहल गया. आरोप है कि, बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते इस पूरे हत्याकांड की घटना को बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
युवक पर बदमाशों ने किया चाकूओं से हमला
पुलिस ने बताया कि, घटना परदेसी पुरा थाना क्षेत्र के खटके वाली गली की है. यहां पर रहने वाले विनोद राठौर पर कुछ बदमाशों ने चाकूओं से वार किये. फिर गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद फरार हो गए. फिलहाल घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
किराय के मकान में रहता था मृतक
बताया जा रहा है कि, मृतक क्षेत्र में ही किराए के कमरे में रहता था. घटना उसके कमरे से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई है. मृतक नशे का आदी था और सरवटे क्षेत्र में मौजूद एक रेस्टोरेंट पर काम करता था. लेकिन शुक्रवार को छुट्टी होने की वजह से अपने घर पर ही मौजूद था. दोपहर को वह अपने घर के पास खड़ा था. इस दौरान बदमाशों ने चाकुओं से उस पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
- नाबालिग की हत्या का राज खुला, दिलोजान से चाहने वाला आशिक क्यों बना कातिल
- इंस्टाग्राम पर युवक से की दोस्ती, फिरौती के लिए दोस्त के घर बुलाया और तकिये से मुंह दबाकर कर दी हत्या
मामले की जांच में जुटी पुलिस
संभावना जताई जा रही है कि अवैध संबंधों के चलते ही इस पूरे हत्याकांड की घटना अंजाम दिया है. मामले में एसीपी सोनू अलावा ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि, परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकूओं से मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हमला करने वाले अभी चिन्हित नहीं हुए हैं. हम इंवेस्टिगेशन कर रहे हैं, जल्द रिजल्ट सामने होगा.''