ग्वालियर : विनय नगर सेक्टर-2 में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पैतृक बंगले पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापामार कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के साथ ईडी के अधिाकरी भी छापेमार कार्रवाई में शामिल हैं. पिछले 4 घंटे से सौरभ शर्मा के घर का मुख्य दरवाज़ा बंद है और अंदर बंदूकों से लैस CRPF के जवान मौजूद हैं. बताया जा रहा है घर के अंदर करीब एक दर्जन अधिकारी कमरों से बाथरूम के कोने-कोने तक को छान रहे हैं.
किसी को अंदर जानी की इजाजत नहीं
घर के अंदर कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्यों के अलावा किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. मुख्य द्वार पर सीआरपीए जवानों की तैनाती है. हालांकि, अभी तक अंदर से कोई जानकारी निकलकर नहीं आई है कि अब तक इस कार्रवाई में क्या कुछ मिला है.
इसी घर में रहती हैं सौरभ की मां
सौरभ शर्मा के इस घर में कार्रवाई की एक बड़ी वजह यह भी बताई जा रही है कि सौरभ शर्मा पिछले चार पांच सालों से भोपाल में रह रहा था लेकिन उसके ग्वालियर स्थित पैतृक बंगले पर उसकी मां उमा शर्मा रहती हैं, जो अक्सर सौरभ के पास भोपाल आया जाया करती थीं. जांच एजेंसियों को शक है कि सौरभ के पैतृक घर में बड़े सबूत मिल सकते हैं. सौरभ शर्मा के रिश्तेदार और रिटायर्ड DSP मुनीष राजोरिया कहते हैं, '' पहले तो सौरभ शर्मा सीधा-साधा लड़का था और यहीं रहा करता था लेकिन पिछले चार पांच सालों से भोपाल रह रहा था.''
रिश्तेदारों ने बताया- सौरभ को जान का खतरा
सौरभ शर्मा के बंगले पर चल रही कार्रवाई को लेकर भी पूर्व DSP ने कहा, '' यहां अब तक लोकल पुलिस दिखाई नहीं दी जबकि लोकल टीम का भी इन्वॉल्वमेंट होना चाहिए था. साथ ही आसपास के स्वतंत्र गवाहों को भी साथ में लेना चाहिए था नहीं तो न्यायालय में इनके गवाहों पर प्रश्न उठ सकते हैं. केस के लिए यह ठीक नहीं है.'' उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कई बड़े लोगों के नाम शामिल हो सकते हैं और ऐसे में सौरभ को जान का खतरा है.''
यह भी पढ़ें-