भोपाल: परिवहन विभाग के करोड़ों की काली कमाई के आसामी निकले पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. जांच में सामने आया है कि सौरभ शर्मा की मां को दो प्लॉट गिफ्ट में मिले थे. सौरभ की पत्नी ने इनमें से एक प्लॉट अपनी बहन को गिफ्ट में दिया था. ईटीवी भारत के पास इससे जुड़े दस्तावेज मौजूद हैं. सौरभ की मां उमा शर्मा ने इस साल 30 मार्च को पौने 2 करोड़ की राशि से अरेरा कॉलोनी स्थित ई-7 में एक बंगला खरीदा था. इस बंगले पर पहली बार ईडी की टीम पहुंची और यहां मौजूद सामानों को खंगाला. लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा और पत्नी दिव्या तिवारी को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया है.
गिफ्ट में मिले थे दो प्लॉट
जांच में पता चला है कि करोड़ों की काली कमाई करने वाले सौरभ शर्मा ने पत्नी दिव्या और मां उमा शर्मा के नाम से भी कई प्रॉपटी में निवेश किया था. इसके अलावा सौरभ की मां को दो प्रॉपर्टी गिफ्ट में भी मिली थी.
- 27 जुलाई 2023 को ग्वालियर के नया बाजार में रहने वाले श्रीमती श्यामा खेमरिया ने उर्मा शर्मा को 0.387 एकड़ भूमि दान में दी थी. इसका बाजार मूल्य 14 लाख 24 हजार 160 रुपये बताया गया.
- 26 जुलाई 2023 को ग्वालियर के विनय नगर में रहने वाली चम्पा खेमरिया ने 1400 स्क्वायर फीट का प्लॉट दान किया था. यह प्लॉट परगना महाराणा प्रताप नगर में स्थित है और इसका बाजार मूल्य 26 लाख 54 हजार रुपये है.
पत्नी ने बहन को 1 हेक्टेयर भूमि दान की
सौरभ ने अकूत संपत्ति पत्नी दिव्या के नाम से भी छिपाई. इसके लिए दिव्या अपने सरनेम में शर्मा नहीं लगाती थी. वह दिव्या तिवारी लिखती थी. साथ ही पति के नाम के स्थान पर पिता सलिल तिवारी का नाम लिखती थी. ताकि किसी को भी उस पर शक न हो. अब पता चला है कि दिव्या तिवारी ने 1 अप्रेल 2022 को ग्राम मुगालिया कोट खसरा क्रमांक - 137/1 कुल रकबा 2.6150 हेक्टेयर जमीन किसान काशीराम से खरीदी थी.
इसमें से दिव्या तिवारी ने 1.012 हेक्टेयर भूमि अपनी बहन रेखा तिवारी को 11 जुलाई 2023 को दान दे दी. दान की गई संपत्ति का मूल्य 19 लाख रुपए बताया गया. सौरभ शर्मा ने पिछले साल 13 अक्टूबर 2023 को पत्नी दिव्या तिवारी के नाम से भौरोपुर में भी कृषि भूमि खरीदी थी. रजिस्ट्री में इसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 30 लाख रुपये बताया गया था.
सौरभ की मां ने पॉश इलाके में खरीदा था मकान
सौरभ की मां के नाम कई अचल संपत्ति का पता चला है. उमा शर्मा ने 30 मार्च 2024 को भोपाल के पॉश इलाके ई-7 अरेरा कॉलोनी स्थित प्लॉट नंबर 71 पर बना बंगला खरीदा था. रजिस्ट्री में इसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 84 लाख रुपए बताया गया और इसकी रजिस्ट्री 1 करोड़ 67 लाख रुपए में कराई गई. इसके बाद से इस बंगले का रिनोवेशन चल रहा था. ईडी की टीम ने इस बंगले पर भी छापामार कार्रवाई की है.
- भोपाल से लेकर जबलपुर-ग्वालियर तक सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर ईडी की रेड, कई अहम दस्तावेज लगे हाथ
- जांच एजेंसियों के रडार पर सौरभ के करीबी और रिश्तेदार, सोशल मीडिया अकाउंट्स किए डिलीट
ग्वालियर में भी मां ने खरीदी प्रॉपर्टी
उमा शर्मा द्वारा 5 जुलाई 2019 को ग्राम कुशराजपुर परगना ग्वालियर के एक शख्स से 19 लाख 51 हजार के नगद भुगतान कर 1.505 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी. 26 जुलाई 2021 को उमा शर्मा ने ग्वालियर के काटे साहब का बाग में रहने वाले एक शख्स से 30 लाख रुपए में विनय नगर सेक्टर 2 में स्थित 2400 स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा था.