शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत खतौरा गांव में खाना बनाते समय चूल्हे के पाइप में अचानक आग लग गई. आग इतनी बढ़ गई कि घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि परिवार के सभी सदस्यों की जान बच गई.
मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
आग पर काबू पाया
रचना कुशवाहा ने बताया कि जब वह घर में खाना बना रही थीं, तभी अचानक चूल्हे के पाइप में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. बता दें कि, आग जिस जगह लगी, वह घनी बस्ती है. हालांकि गनीमत रही कि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. वहीं घर में रखा अनाज, कपड़े, नकदी सहित अन्य सामग्री आग के हवाले हो गए. पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.