शिवपुरी। जिले के पोहरी विकासखंड स्थित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नेहा बंसल की रिपोर्ट पर सोमवार देर शाम ग्राम उमरई की शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन इकरार खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. जानकारी के अनुसार यहां सेल्समैन द्वारा गरीबों के हक का राशन व केरोसिन का वितरण नहीं करने पर जांच के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नेहा बंसल ने पोहरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
सेल्समैन ने 6 माह में से केवल 2 माह का राशन वितरण किया. कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी नेहा बंसल ने बताया कि 1 अक्टूबर 2020 को इंद्रा महिला बहुउद्देशीय सहकारी संस्था पोहरी द्वारा संचालित राशन दुकान उमरई का निरीक्षण किया गया. मौके पर मौजूद दुकान के उपभोक्ता बंटी जाटव और पप्पू आदिवासी ने बताया कि सेल्समैन इकरार खान द्वारा पीएमजीकेएवाय खाद्यान्न पिछले छह माह में अप्रैल से सितंबर 2020 में केवल 02 माह के ही खाद्यान्न का वितरण किया है.
वहीं सेल्समैन द्वारा हर महीने कैरोसिन तेल का वितरण भी नहीं किया जाता है.उपभोक्ताओं की शिकायत को लेकर सेल्समैन के खिलाफ 26 नवंबर 2020 को नोटिस जारी किया गया. जिसका जबाव संतोषजनक नहीं था.इस पर कलेक्टर से एफआईआर की अनुमति ली गई और पोहरी थाने में सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.