ETV Bharat / state

Shivpuri BJP नेता बोले- सांसद मेरे खास, यहां नहीं चलता पुलिस का वारंट, होमगार्ड सैनिक को बंधक बनाकर पीटा

शिवपुरी जिले से मारपीट की बड़ी घटना सामने आई है. यहां भाजपा जिला मंत्री और उनके साथियों ने एक होमगार्ड सैनिक को बंधक बनाकर जमकर पीटा है. (Shivpuri BJP leader beat up home guard soldier) आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद होमगार्ड सैनिक ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने पर की है. (case registered on BJP leader Shivpuri) पुलिस का कहना है कि, होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर मुकेश चौहान सहित उसके सहयोगियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Shivpuri BJP leader beat up home guard soldier
शिवपुरी होमगार्ड सैनिक को बंधक बनाकर पीटा
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 12:36 PM IST

शिवपुरी। जिले में भाजपा जिला मंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा होमगार्ड सैनिक को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. (Shivpuri BJP leader beat up home guard soldier) होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने भाजपा जिला मंत्री मुकेश चौहान और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जिला अशोकनगर थाना ईसागढ़ का रहने वाला कपिल मिश्रा (27) अशोकनगर के होमगार्ड कार्यालय में सैनिक के पद पर पदस्थ है.

Shivpuri BJP Leader mukesh chauhan
शिवपुरी भाजपा जिला मंत्री मुकेश चौहान

वारंट को लेने से इनकार: होमगार्ड सैनिक कपिल मिश्रा ने बताया कि, वह 7 नवंबर को डिविजनल कमांडेंट ग्वालियर के ऑफिस अशोकनगर होमगार्ड कार्यालय की डॉक लेकर गया था. डॉक देने के बाद वह वापस अशोकनगर जाने के लिए बस पकड़ने ग्वालियर के बस स्टैंड पहुंचा था. इस दौरान उसे गुना की ओर जाने वाली सिंह ब्रदर्स बस मिली थी. सिंह ब्रदर्स के बस कंडक्टर को उसने ग्वालियर से गुना तक का वारंट भर के दिया तो बस कंडक्टर रविंद्र ने वारंट को लेने से इनकार कर दिया.

यहां नहीं चलता पुलिस का वारंट: होमगार्ड सैनिक कपिल मिश्रा ने बताया कि, सिंह ब्रदर्स के कंडक्टर रविन्द्र से उसने यह बात वारंट पर लिखित देने की बात कही तो बस कंडक्टर रविंद्र ने वारंट पर भी लिखकर दे दिया कि, इस बस में कोई भी वारंटी नहीं चलता है. इसी बात को लेकर बस कंडक्टर से उसकी बहस हो गई थी. होमगार्ड सैनिक कपिल मिश्रा के अनुसार कंडक्टर रविंद्र ने उसे बस में बैठ जाने की बात कही जब बस में बैठ गया तो उसने शिवपुरी चलकर उसे देख लेने की भी बात कही थी. जब बस ग्वालियर से चलकर शिवपुरी ग्वालियर बायपास पर पहुंची. इस दौरान पहले से ही घात लगाए मुकेश चौहान और उसके सहयोगियों ने उसे बस में से कॉलर पकड़कर नीचे उतार लिया. कार में जबरदस्ती बैठा कर मारपीट करने लगे.

सरपंच के भतीजे ने ग्रामीणों-महिलाओं से की मारपीट

जिला मंत्री बोले सांसद मेरे खास: होमगार्ड सैनिक कपिल मिश्रा ने बताया कि, जिला मंत्री मुकेश सिंह चौहान और उसके सहयोगी उसके साथ कार में बैठाकर मारपीट कर रहे थे. इस दौरान मुकेश चौहान ने सांसद को अपना खास बताते हुए परिजनों को उठाकर ले जाने की भी धमकी दी थी. होमगार्ड सैनिक ने बताया कि उसने छोड़ने की काफी मिन्नत भी की लेकिन जिला मंत्री और उसके सहयोगी उसे पीटते रहे.इसके बाद वापस ग्वालियर नाका पर उसे कार से उतारकर मौके से चले गए. इसकी शिकायत उसने सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि, होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर मुकेश चौहान सहित उसके सहयोगियों पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

शिवपुरी। जिले में भाजपा जिला मंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा होमगार्ड सैनिक को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. (Shivpuri BJP leader beat up home guard soldier) होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने भाजपा जिला मंत्री मुकेश चौहान और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जिला अशोकनगर थाना ईसागढ़ का रहने वाला कपिल मिश्रा (27) अशोकनगर के होमगार्ड कार्यालय में सैनिक के पद पर पदस्थ है.

Shivpuri BJP Leader mukesh chauhan
शिवपुरी भाजपा जिला मंत्री मुकेश चौहान

वारंट को लेने से इनकार: होमगार्ड सैनिक कपिल मिश्रा ने बताया कि, वह 7 नवंबर को डिविजनल कमांडेंट ग्वालियर के ऑफिस अशोकनगर होमगार्ड कार्यालय की डॉक लेकर गया था. डॉक देने के बाद वह वापस अशोकनगर जाने के लिए बस पकड़ने ग्वालियर के बस स्टैंड पहुंचा था. इस दौरान उसे गुना की ओर जाने वाली सिंह ब्रदर्स बस मिली थी. सिंह ब्रदर्स के बस कंडक्टर को उसने ग्वालियर से गुना तक का वारंट भर के दिया तो बस कंडक्टर रविंद्र ने वारंट को लेने से इनकार कर दिया.

यहां नहीं चलता पुलिस का वारंट: होमगार्ड सैनिक कपिल मिश्रा ने बताया कि, सिंह ब्रदर्स के कंडक्टर रविन्द्र से उसने यह बात वारंट पर लिखित देने की बात कही तो बस कंडक्टर रविंद्र ने वारंट पर भी लिखकर दे दिया कि, इस बस में कोई भी वारंटी नहीं चलता है. इसी बात को लेकर बस कंडक्टर से उसकी बहस हो गई थी. होमगार्ड सैनिक कपिल मिश्रा के अनुसार कंडक्टर रविंद्र ने उसे बस में बैठ जाने की बात कही जब बस में बैठ गया तो उसने शिवपुरी चलकर उसे देख लेने की भी बात कही थी. जब बस ग्वालियर से चलकर शिवपुरी ग्वालियर बायपास पर पहुंची. इस दौरान पहले से ही घात लगाए मुकेश चौहान और उसके सहयोगियों ने उसे बस में से कॉलर पकड़कर नीचे उतार लिया. कार में जबरदस्ती बैठा कर मारपीट करने लगे.

सरपंच के भतीजे ने ग्रामीणों-महिलाओं से की मारपीट

जिला मंत्री बोले सांसद मेरे खास: होमगार्ड सैनिक कपिल मिश्रा ने बताया कि, जिला मंत्री मुकेश सिंह चौहान और उसके सहयोगी उसके साथ कार में बैठाकर मारपीट कर रहे थे. इस दौरान मुकेश चौहान ने सांसद को अपना खास बताते हुए परिजनों को उठाकर ले जाने की भी धमकी दी थी. होमगार्ड सैनिक ने बताया कि उसने छोड़ने की काफी मिन्नत भी की लेकिन जिला मंत्री और उसके सहयोगी उसे पीटते रहे.इसके बाद वापस ग्वालियर नाका पर उसे कार से उतारकर मौके से चले गए. इसकी शिकायत उसने सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि, होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर मुकेश चौहान सहित उसके सहयोगियों पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.