शिवपुरी। जिले के ग्राम देवपुर बछौरा में एक महिला ने अपनी सास के तानों से क्षुब्ध होकर कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है. पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है. (Husband saved life by getting admitted in hospital)
Narmadapuram थाने में महिला का High Voltage Drama, सास-बहू का तेवर देख पुलिसकर्मी हैरान
पोते की मौत का जिम्मेदार बहू को मानती थी सासः जानकारी के अनुसार ग्राम देवपुर बछौरा निवासी कृष्णा पत्नी भीम सिंह जाटव की शादी चार साल पहले हुई थी. शादी के एक साल बाद उसके यहां एक बेटी ने जन्म दिया और उसे एक साल बाद उसके यहां एक बेटा हुआ. बेटे की जन्म से ही किडनी खराब थीं. कृष्णा के अनुसार उन्होंने बेटे का काफी उपचार करवाया, लेकिन फिर भी वह सही नहीं हो पाया और उसकी कुछ समय बाद मौत हो गई. महिला के अनुसार उसकी सास रामप्यारी पोते की मौत के बाद से क्षुब्ध थी और उसकी मौत के लिए वह उसी को जिम्मेदार मानती थी. इसी के चलते वह उसे लगातार ताने देती रहती थी. इसी क्रम में उसने शनिवार को भी उसे खेत पर पहले मारा-पीटा और तमाम तरह के ताने देकर यह कहते हुए खेत से चली गई कि वह उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएगी. इसी से क्षुब्ध होकर बहू ने कीटनाशक पी लिया. कृष्णा के अनुसार वह जहर खाने के बाद अपने घर आ गई जहां वह बेहोश होकर गिर गई तो उसके पति उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए. पाेहरी से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है. (Saas considered bahu responsible grandson death)