ETV Bharat / state

शिवपुरी : बारदाना नहीं मिलने से किसान परेशान - Bhaunti Procurement Center

जिले के पिछोर के भौंती में बारदाना न मिलने से किसान परेशान हैं. खुले आसमान में कई दिनों से अपने माल के साथ केंद्र पर बैठे हैं किसान.

Farmers are worried due to non-availability of gunny in Shivpuri
बारदाना न मिलने से किसान हो रहे परेशान
author img

By

Published : May 20, 2020, 11:31 PM IST

शिवपुरी। पिछोर अनुभाग के भौंती खरीदी केंद्र पर किसानों का बुरा हाल है. किसानों को मैसेज प्राप्त होने के कई दिनों बाद भी बारदाना नहीं मिल रहा है. किसान खुले आसमान के नीचे अपने अनाज के साथ रहने को मजवूर हैं.

इतना ही नहीं आंधी तूफान के साथ बारिश का भय भी किसानों को सता रहा है. कई किसानों ने सीधे आरोप लगाया है कि बड़े-बड़े व्यापारियों को रात के अंधेरे में पैसे लेकर खाली बारदाना दिया जा रहा है और कई किसान 8 से 10 दिन तक यहीं पड़े हैं.

फिर भी उन्हें अभी तक बारदाना नहीं मिला.जब इस संबंध में मीडिया ने संबंधित अधिकारियों से बात की तो यही कहते नजर आए की जैसे ही ऊपर से बारदाना आ जाएगा तो सभी किसानों को मिल जाएगा.

शिवपुरी। पिछोर अनुभाग के भौंती खरीदी केंद्र पर किसानों का बुरा हाल है. किसानों को मैसेज प्राप्त होने के कई दिनों बाद भी बारदाना नहीं मिल रहा है. किसान खुले आसमान के नीचे अपने अनाज के साथ रहने को मजवूर हैं.

इतना ही नहीं आंधी तूफान के साथ बारिश का भय भी किसानों को सता रहा है. कई किसानों ने सीधे आरोप लगाया है कि बड़े-बड़े व्यापारियों को रात के अंधेरे में पैसे लेकर खाली बारदाना दिया जा रहा है और कई किसान 8 से 10 दिन तक यहीं पड़े हैं.

फिर भी उन्हें अभी तक बारदाना नहीं मिला.जब इस संबंध में मीडिया ने संबंधित अधिकारियों से बात की तो यही कहते नजर आए की जैसे ही ऊपर से बारदाना आ जाएगा तो सभी किसानों को मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.