ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने 90 किलो हथभट्टी शराब के साथ नष्ट किया 2500 किलो लहान - आबकारी विभाग

जिले में कलेक्‍टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन पर लॉकडाउन अवधि में शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया गया है. दबिश देकर लगभग 90 लीटर हथभट्टी मदिरा जब्त कर 2500 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया.

Excise department destroyed 90 kg of hand furnace liquor
आबकारी विभाग ने 90 किलो हथभट्टी शराब और 2500 किलो लहान किया नष्ट
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 2:25 AM IST

शिवपुरी। जिले में कलेक्‍टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन पर लॉकडाउन अवधि में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया गया है. जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान वृत्त पोहरी में मदिरा का अवैध निर्माण और विक्रय की सूचना विभाग को मिली.

सूचना पर पर सोनाली त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक वृत्‍त प्रभारी पोहरी द्वारा वृत पोहरी के ग्राम राजगढ़, ठेउला और देवपुर आदि स्थानों में दबिश देकर लगभग 90 लीटर हथभट्टी शराब जब्त कर 2500 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया. ये खास अभियान में मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) A कुल 15 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं.जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 1.75 लाख बताई जा रही है.

कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक पोहरी वृत्‍त प्रभारी सोनाली त्रिवेदी, विनीत शर्मा, तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक और आबकारी मुख्‍य आरक्षक एवं आरक्षक का सराहनीय सहयोग रहा.

शिवपुरी। जिले में कलेक्‍टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन पर लॉकडाउन अवधि में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया गया है. जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान वृत्त पोहरी में मदिरा का अवैध निर्माण और विक्रय की सूचना विभाग को मिली.

सूचना पर पर सोनाली त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक वृत्‍त प्रभारी पोहरी द्वारा वृत पोहरी के ग्राम राजगढ़, ठेउला और देवपुर आदि स्थानों में दबिश देकर लगभग 90 लीटर हथभट्टी शराब जब्त कर 2500 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया. ये खास अभियान में मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) A कुल 15 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं.जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 1.75 लाख बताई जा रही है.

कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक पोहरी वृत्‍त प्रभारी सोनाली त्रिवेदी, विनीत शर्मा, तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक और आबकारी मुख्‍य आरक्षक एवं आरक्षक का सराहनीय सहयोग रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.