शिवपुरी। प्रदेश में एक तरफ अपराध के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं पुलिस अधिकारीयों और पुलिसकर्मियों की भी लापरवाही लगातार सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया शिवपुरी में, जहां एसपी राजेश सिंह चंदन के पास एक बुजुर्ग तेंदुआ थाने में उसकी सुनवाई न होने पर पहुंचा, उनसे न्याय की गुहार लगाई.
ग्राम रोहिनी में रहने वाले परेशान बुजुर्ग विजय सिंह धाकड़ का कहना है कि आए दिन दुर्गेश धाकड़ और उनका पूरा परिवार उन्हें परेशान करता है, जिसकी शिकायत उन्होंने तेंदुआ थाने में भी की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, न ही उनकी एफआईआर दर्ज की गई.
बुजुर्ग ने बताया कि वह तेंदुआ थाने में सुनवाई न होने के बाद मुबारकबाद थाने भी पहुंचा, वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिस कारण वो मंगलवार को न्याय की गुहार लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंचा है.