शिवपुरी। जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कोरोना पॉजिटिव मृतक की बॉडी कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड के बाहर 5 घंटे से तक पड़ी रही,लेकिन अस्पताल प्रशासन को इस बात की सुध तक नहीं है कि बॉडी को उसके घर तक पहुंचा दिया जाए, मृतक का भाई परेशान होता रहा लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी, उल्टा सीएमएचओ ने यह कह दिया मैं नगर पालिका का कर्मचारी नहीं हूं. मैं अपने कंधे पर उठा कर ले जाउं क्या...
मृतक जिला अस्पताल के कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. जहां मौत के 5 घंटे से भी ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद बॉडी अस्पताल में ही पड़ी रही. अस्पताल की तरफ से शव को ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई.
घंटों बाद जिला अस्पताल ने लौटाया, घर जाते वक्त मंदिर में तोड़ा दम
जब परिजनों ने जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से इस पूरे मामले को अवगत कराया तो जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बोले मैं नगरपालिका का कर्मचारी नहीं हूं मैं अपने कंधों पर उठाकर ले जाऊं क्या.