शिवपुरी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी)(ITBP) द्वारा साइकिल रैली (cycle rally) निकाली जा रही है. 22 सितंबर को भोपाल से निकाली गई रैली 2 अक्टूबर 2021 को दिल्ली के राजघाट (Rajghat) पर पहुंचेगी. इस दौरान यह यात्रा भोपाल से गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, आगरा, अलीगढ़, ग्रेटर नोएडा होते हुए करीब 957 किमी का सफर तय करेगी.
कोलारस पहुंची आईटीबीपी जवानों की साइकिल यात्रा
साइकिल यात्रा रविवार को कोलारस हायर सेकेंडरी स्कूल (Kolaras Higher Secondary School) पहुंची. जहां एनसीसी के छात्रों और नगर के नागरिकों की ओर से जवानों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कमांडेंट डॉ वीएलएन ठाकुर, डिप्टी कमांडेंट डॉ. भावजीत सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट बिजेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ को केंद्र सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है.
आजादी का अमृत महोत्सव : दशकों बाद आज भी अंग्रेजी हुकूमत पर धब्बा है जलियांवाला बाग हत्याकांड
सीमा सुरक्षा बल के जवान साइकिल पर सवार होकर विभिन्न गांव, कस्बों और शहरों से होते हुए 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पहुंचेगी. यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को देश को आजाद करवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथाओं के बारे में स्मरण करना है. इस दौरान कमांडेंट डॉ. वीएलएन ठाकुर द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए उनके सपनों को साकार करने के टिप्स बताए.