शिवपुरी: करेरा के दिनारा उप स्वास्थ केंद्र पर बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने फीता काटकर किया. कोरोना वैक्सीन का सबसे पहले टीका लैब टेक्नीशियन राजकुमार कांकर को लगाया गया.
इनको भी लगाई गई वैक्सीन
इसके बाद एएनएम ऊषा चौहान को यह टीका लगाया. अस्पताल में चार वैक्सीनेशन ऑफिसर बनाए गए, वैक्सीन लगाने से पहले सभा का रजिस्ट्रेशन किया गया, दूसरे नंबर पर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन सम्बन्धी प्रक्रिया, इसके बाद वैक्सीन लगाई जाएगी, वैक्सीन लगाने के बाद तीस मिनट बाद आराम करना होगा. शिवपुरी में बुधवार को 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था. जिसमें स्वास्थ कर्मियों को शामिल किया गया है. अगले चरण में अन्य लोग शामिल रहेंगे. वहीं वैक्सीन लगने वाले राजकुमार ने बताया कि यह नॉर्मल है.
स्टाफ में नजर आया उत्साह
इस मौके पर मौजूद स्टाफ में अलग ही उत्साह नजर आ रहा था. एएनएम हेमलता भोगे ने बताया कि काफी दिनों बाद हमें इस महामारी की वैक्सीन मिली है. यह एक खुशी की बात है और इसका पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया था. इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, मार्केटिंग उपाध्यक्ष रामकिशन यादव, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा.