शिवपुरी। कांग्रेस सेवा दल द्वारा डॉक्टर एनएस हार्डिकर की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर देश को स्वतंत्र कराने में उनके त्याग तपस्या और बलिदान को याद किया गया. वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवादल कार्यकर्ताओं को डॉ. हार्डिकर के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारना चाहिए. साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए.
कार्यकारिणी का हुआ गठन
इस अवसर कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह शाक्य ने कार्यकारिणी की घोषणा भी की. जिसमें उपाध्यक्ष राजू ठाकुर, महेश शाक्य, गोपाल बाल्मीक, अंसार खान को बनाया गया. महामंत्री संजय शाक्य, मुकेश लोहिया, छोटू गुर्जर को नियुक्त किया गया. महासचिव संदीप सुमन, समीम खान, रवि माहौर, संतोष भैया, सचिव सोहेल राइन, भूपेंद्र सिनोरिया, गोविंद कोली, रूपेश जैन, अमर खटीक, सौरभ शाक्य को नियुक्त किया गया.