शिवपुरी। जिला कलेक्टर अनुग्रह पी ने जिले के सभी अनुविभागों के एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करें और राशन वितरण व्यवस्था की जानकारी लें. राशन वितरण में अनियमितता करने वालों पर कार्रवाई करें. साथ ही देखें कि हितग्राहियों को समय पर सही राशन का वितरण किया जा रहा है.
सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा पी ने समस्त एसडीएम और जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए हैं कि आधार सीडिंग के कार्य में गति दिखनी चाहिए. सभी ब्लॉक में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित कर सही तरीके से काम कराएं और पात्र हितग्राहियों को जोड़ने तथा अपात्र हितग्राहियों को सूची से हटाने की कार्रवाई करें.
उचित मूल्य की दुकानों पर अपात्र लोगों की सूची लगाई गई है. साथ ही पटवारी, जीआरएस के माध्यम से जानकारी लोगों तक पहुंचाएं, जिससे प्राप्त दावे आपत्तियों पर भी समय पर निराकरण कर सूची तैयार की जा सके.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और नियमित राशन वितरण की समीक्षा करते हुए नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक और खाद्य विभाग के आपूर्ति नियंत्रक को स्पष्ट कहा है कि इस माह का राशन वितरण इस सप्ताह में होना चाहिए. गरीब कल्याण योजना के तहत हितग्राहियों को गेहूं, चावल व दाल वितरित किया जाना है.
साथ ही बैठक में वनाधिकार पट्टे वितरण, न्यायालय के अवमानना प्रकरण, टीएल पत्र, फसल गिरदावरी आदि की समीक्षा भी की गई. सभी अधिकारियों को समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.