शिवपुरी। राज्य शासन ने प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सिलसिले में रूपरेखा तय कर दी है. बुधवार को कलेक्टर अनुग्रहा पी ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक रखी और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत और पंचायत मुख्यालयों पर किये जाने वाले आयोजन शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही आयोजित किये जायें.
राज्य-स्तर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे और प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. उक्त संबोधन को जिले में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना जाएगा. जिला-स्तर पर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. सलामी के बाद राष्ट्रगान का गायन होगा.
जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रशासनिक समिति के प्रधान, जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत अध्यक्ष, प्रशासनिक समिति के प्रधान तथा पंचायत कार्यालय में सरपंच, प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. जिला, जनपद, ग्राम पंचायत में निर्वाचित अध्यक्ष अथवा प्रशासनिक समिति के प्रधान के उपलब्ध न होने पर कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. नगरपालिक, नगर परिषद कार्यालय में महापौर, अध्यक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे.
बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा पी ने कहा है कि सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायें, कार्यालय प्रमुख सुबह 8 बजे अपने विभाग के सीमित संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. जिला एवं जनपद स्तर पर कोई भी सार्वजनिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. कार्यक्रम में जन-सामान्य एवं स्कूली बच्चों को शामिल न किया जाये. कार्यक्रम स्थल पर हेण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा. उन्होंने कहा है कि जिले में स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में 14 एवं 15 अगस्त की रात में प्रकाश की व्यवस्था की जाये.