शिवपुरी। जिले में 18 और 19 अक्टूबर को कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन महा अभियान चलेगा. इस दौरान रविवार को शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह (Collector Akshay Kumar Singh) ग्रामीण आजीविका समूह (Rural Livelihood Group) की महिलाओं को साथ लेकर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आए. उन्होंने कोलारस के ग्राम खरई में घर-घर जाकर लोगों से वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने की अपील की. इस दौरान ग्राम लुकवासा कोलारास में कलेक्टर ने आजीविका समूह की सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा और एएनएम से चर्चा कर जानकारी ली.
घर-घर जाकर रखे पीले चावल
कलेक्टर अक्षय कुमार ने इस मौके पर आजीविका समूह की महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि कैसे घर जाकर बताना है कि वैक्सीनेशन क्यों जरूरी है. साथ ही कलेक्टर ने महिलाओं को ग्रुप में अलग-अलग जाकर काम करने की सलाह दी. दरअसल लुकवासा गांव में 400 लोग पात्र है, जिनको वैक्सिन लगना है. इन लोगों के घर महिलाएं पीले चावल रखकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है.
वैक्सीन का डर...महिला ने काटा 'गदर', Video देखकर आप भी हंस पड़ेंगे
खरई में केवल 31 लोगों को लगना है वैक्सीन
कोलारस के ग्राम खरई में मात्र 31 लोग ही पात्र है, जिनको वैक्सीन लगना बाकी है. इसे लेकर जागरुकता के लिए खुद कलेक्टर ने मोर्चा संभाला है. इस मौके पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाएं आंगनबाड़ी, कार्यकर्ताओं से अपील की कि जो लोग दूसरे डोज लगने से रह गए हैं उन्हें प्रेरित करें. वैक्सीनेशन केंद्र तक लेकर आएं. ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक अरविंद भार्गव सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे.