शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार चंदेल के निर्देश पर शिवपुरी जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत, एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर और एसडीओपी अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में टीआई संजय मिश्रा ने कोलारस में जानवरों का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है.
जानकारी के मुताबिक टीआई संजय मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी की, शिवपुरी से बदरवास की ओर एक संदिग्ध वाहन जा रहा है. वाहन में क्रूरता से जानवरों को भरा गया था, मुखबिर की सूचना पर टीआई मिश्रा ने पुलिस स्टाफ को कोलारस बाईपास हाइवे पर चैकिंग पॉइंट लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल करने के लिए निर्देशित किया.
पुलिस ने सामने से आते दिखे संदिग्ध वाहन को रोककर जांच पड़ताल कि, जिसमें 27 बैलों को क्रूरता से भरा गया था. सभी जानवरों को सुपूर्दगी में लिया गया और आरोपी शिवकुमार रेदास पिता छोटेलाल रेदास के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, पशु परिक्षण अधिनियम आदि विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.