ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर सीएम शिवराज अलर्ट, कोविड टेस्ट बढ़ाने के दिए निर्देश - शिवपुरी समाचार

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले के अधिकारियों और क्राइसिस समूह के सदस्यों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई जरूरी निर्देश दिए.

सीएम शिवराज
सीएम शिवराज
author img

By

Published : May 16, 2021, 1:13 PM IST

शिवपुरी। पहले की तुलना में जिले में कोरोना संक्रमण घटा है, लेकिन अन्य जिलों की तुलना में अभी भी हालात बहुत अच्छे नहीं है. ऐसे में जिले के विभिन्न गांव में, शहरी क्षेत्र के वार्डों में, अब क्राइसिस समूह के सदस्यों को साथ लेकर लोगों को जोड़ना होगा. जब तक कोरोना संक्रमण से निपटने में जन भागीदारी नहीं होगी, तब तक पूरी तरह से कोरोना को हम हरा नहीं पाएंगे. इसलिए सख्ती के साथ-साथ जागरूकता की आवश्यक है. यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एनआईसी कक्ष में जिले के अधिकारियों और क्राइसिस समूह के सदस्यों से बातचीत के दौरान कही.

कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश
सीएम ने कहा कि जिहां कड़ाई से पालन किया वहां पर संक्रमण रुका है. जहां कढ़ाई में थोड़ी ढील रही वहां हालात चिंताजनक हैं. ऐसे में हमें ढिलाई नहीं कड़ाई बरतने की जरूरत है. अभी जो टेस्ट किए जा रहे हैं उनकी संख्या हर हाल में बढ़ाई जाए, ताकि यह पहचान हो सके कि कोरोना के कितने मरीज हैं. यह संक्रमण और अधिक ना फैले इसलिए टेस्ट के जरिए पड़ताल होनी चाहिए.

कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ़्यू का कड़ाई से पालन करें. संक्रमितों की पहचान करें. टेस्ट संख्या बढ़ाएं, लोगों का इलाज करें और टीकाकरण की सटीक नीति ऐसी हो कि लोग इसके लिए सहज रूप से आगे आएं. क्राइसिस समूह के सदस्य भी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को समझाइश दें, ताकि अधिक टीकाकरण हो सके और लोग कोरोना के प्रति जागरूक भी हो सके.


MP: CM शिवराज ने कोरोना कर्फ्यू हटाने के दिए संकेत, बुरहानपुर में दी जा सकती है ढील

पानी की समस्या पर भी बोले सीएम
इस दौरान सीएम ने लोगों से ग्रामीण क्षेत्रों मे नीम हकीम से जांच ना कराने की बात कही. साथ ही पेयजल संकट निवारण के लिए भी विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को नियुक्त कर गांव में पानी की समस्या से जल्द निपटे के निर्देश दिए. दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जन जागरण अभियान चलाने के लिए महिलाओं को जोड़ने की भी उन्होंने बात कही. एनआईसी कक्ष में कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, एसपी, एडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

शिवपुरी। पहले की तुलना में जिले में कोरोना संक्रमण घटा है, लेकिन अन्य जिलों की तुलना में अभी भी हालात बहुत अच्छे नहीं है. ऐसे में जिले के विभिन्न गांव में, शहरी क्षेत्र के वार्डों में, अब क्राइसिस समूह के सदस्यों को साथ लेकर लोगों को जोड़ना होगा. जब तक कोरोना संक्रमण से निपटने में जन भागीदारी नहीं होगी, तब तक पूरी तरह से कोरोना को हम हरा नहीं पाएंगे. इसलिए सख्ती के साथ-साथ जागरूकता की आवश्यक है. यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एनआईसी कक्ष में जिले के अधिकारियों और क्राइसिस समूह के सदस्यों से बातचीत के दौरान कही.

कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश
सीएम ने कहा कि जिहां कड़ाई से पालन किया वहां पर संक्रमण रुका है. जहां कढ़ाई में थोड़ी ढील रही वहां हालात चिंताजनक हैं. ऐसे में हमें ढिलाई नहीं कड़ाई बरतने की जरूरत है. अभी जो टेस्ट किए जा रहे हैं उनकी संख्या हर हाल में बढ़ाई जाए, ताकि यह पहचान हो सके कि कोरोना के कितने मरीज हैं. यह संक्रमण और अधिक ना फैले इसलिए टेस्ट के जरिए पड़ताल होनी चाहिए.

कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ़्यू का कड़ाई से पालन करें. संक्रमितों की पहचान करें. टेस्ट संख्या बढ़ाएं, लोगों का इलाज करें और टीकाकरण की सटीक नीति ऐसी हो कि लोग इसके लिए सहज रूप से आगे आएं. क्राइसिस समूह के सदस्य भी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को समझाइश दें, ताकि अधिक टीकाकरण हो सके और लोग कोरोना के प्रति जागरूक भी हो सके.


MP: CM शिवराज ने कोरोना कर्फ्यू हटाने के दिए संकेत, बुरहानपुर में दी जा सकती है ढील

पानी की समस्या पर भी बोले सीएम
इस दौरान सीएम ने लोगों से ग्रामीण क्षेत्रों मे नीम हकीम से जांच ना कराने की बात कही. साथ ही पेयजल संकट निवारण के लिए भी विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को नियुक्त कर गांव में पानी की समस्या से जल्द निपटे के निर्देश दिए. दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जन जागरण अभियान चलाने के लिए महिलाओं को जोड़ने की भी उन्होंने बात कही. एनआईसी कक्ष में कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, एसपी, एडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.