ETV Bharat / state

शिवपुरी: आचार संहिता के नियमों की अनदेखी करने पर कांग्रेस प्रत्याशी सहित समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज - Case registered against Pohri Assembly Congress candidate

शिवपुरी जिले में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला और जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा सहित उनके तमाम समर्थकों के खिलाफ कोविड गाइडलाइन और आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने पर शिवपुरी तहसीलदार बीएस कुशवाहा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

morena
morena
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 8:24 AM IST

शिवपुरीl कोविड-19 गाइडलाइन और आदर्श निर्वाचन आचार संहिता के नियमों की अनदेखी करने और नामांकन फॉर्म भरने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला और जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा सहित उनके तमाम समर्थकों के खिलाफ शिवपुरी तहसीलदार बीएस कुशवाहा की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बादाम सिंह यादव ने बताया कि 14 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट परिसर में ही पोहरी विधानसभा क्षेत्र का नामांकन पर्चा दाखिल हुआ, जिसमें कोविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और निर्वाचन की आचार संहिता के नियमों का पालन न करने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला और अन्य पर वैधानिक कार्रवाई करने के संबंध में तहसीलदार शिवपुरी की रिपोर्ट पर, 15 अक्टूबर को धारा 188, 269 और 270 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

तहसीलदार बीएस कुशवाह ने पुलिस को जो आवेदन सौंपा उसमें शिकायत की गई है कि कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला द्वारा नामांकन फॉर्म भरने के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. इस समय वे बिना अनुमति के भीड़ के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में, पोहरी रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष तक आए. वर्तमान में जिले में निर्वाचन की आचार संहिता लगी हुई है और बिना अनुमति के इनके द्वारा ढोल नगाड़े बजाते हुए भीड़ की शक्ल में नियमों की अनदेखी की गई. वहीं निर्वाचन आयोग की तय गाइडलाइन और कोविड-19 की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के कारण विधिवत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जाए.

इन पर दर्ज हुआ केस

तहसीलदार की शिकायत पर जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई उनमें अनिल शर्मा, पूर्व नपाअध्यक्ष जगमोहन सेंगर, पूर्व विधायक गणेश गौतम, सत्यम नायक, भारत रावत, वीरेंद्र खटीक, बंटी शर्मा पोहरी, मलखान यादव, राजू शर्मा सूड, भोलू धाकड़, श्याम रावत सिंह निवास, रामसनेही शर्मा, दीपक पाराशर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, आजाद खान, दीवान सिंह बघेल राम दुलारे यादव बैराड़, दिलीप यादव, बाबू जंडेल सिंह श्योपुर अमित शिवहरे सहित 20 लोग शामिल है. इनमें से अधिकांश लोग मास्क भी नहीं लगाए थे. तहसीलदार के शिकायती आवेदन पर से पुलिस ने 15 अक्टूबर को विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है.

शिवपुरीl कोविड-19 गाइडलाइन और आदर्श निर्वाचन आचार संहिता के नियमों की अनदेखी करने और नामांकन फॉर्म भरने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला और जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा सहित उनके तमाम समर्थकों के खिलाफ शिवपुरी तहसीलदार बीएस कुशवाहा की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बादाम सिंह यादव ने बताया कि 14 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट परिसर में ही पोहरी विधानसभा क्षेत्र का नामांकन पर्चा दाखिल हुआ, जिसमें कोविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और निर्वाचन की आचार संहिता के नियमों का पालन न करने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला और अन्य पर वैधानिक कार्रवाई करने के संबंध में तहसीलदार शिवपुरी की रिपोर्ट पर, 15 अक्टूबर को धारा 188, 269 और 270 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

तहसीलदार बीएस कुशवाह ने पुलिस को जो आवेदन सौंपा उसमें शिकायत की गई है कि कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला द्वारा नामांकन फॉर्म भरने के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. इस समय वे बिना अनुमति के भीड़ के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में, पोहरी रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष तक आए. वर्तमान में जिले में निर्वाचन की आचार संहिता लगी हुई है और बिना अनुमति के इनके द्वारा ढोल नगाड़े बजाते हुए भीड़ की शक्ल में नियमों की अनदेखी की गई. वहीं निर्वाचन आयोग की तय गाइडलाइन और कोविड-19 की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के कारण विधिवत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जाए.

इन पर दर्ज हुआ केस

तहसीलदार की शिकायत पर जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई उनमें अनिल शर्मा, पूर्व नपाअध्यक्ष जगमोहन सेंगर, पूर्व विधायक गणेश गौतम, सत्यम नायक, भारत रावत, वीरेंद्र खटीक, बंटी शर्मा पोहरी, मलखान यादव, राजू शर्मा सूड, भोलू धाकड़, श्याम रावत सिंह निवास, रामसनेही शर्मा, दीपक पाराशर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, आजाद खान, दीवान सिंह बघेल राम दुलारे यादव बैराड़, दिलीप यादव, बाबू जंडेल सिंह श्योपुर अमित शिवहरे सहित 20 लोग शामिल है. इनमें से अधिकांश लोग मास्क भी नहीं लगाए थे. तहसीलदार के शिकायती आवेदन पर से पुलिस ने 15 अक्टूबर को विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.