शिवपुरी। कोलारस-भडौता के बीच सिंध नदी पर बनी पुलिया पर पानी आने से एक कार फंस गई. कार नदी के बीच में दो पुलिया के बीच बने टापू पर खड़ी है. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार में सवार पांचों यात्रियों को सकुशल टापू से रेस्क्यू कर लिया. स्थानीय प्रशासन के अनुसार नदी में पानी कम होने पर ही कार को टापू से निकाला जा सकेगा.
दो पुलिया के बीच टापू पर फंसी कार
जानकारी के अनुसार रन्नौद निवासी धर्मेन्द्र भदौरिया, शिवसिंह भदौरिया, रामहेत गुर्जर, लज्जाराम गुर्जर और कुसमा बाई रन्नौद से कार में सवार होकर ग्वालियर जा रहे थे. इस दौरान भड़ौता के पास सिंध नदी पर एक पुल के ऊपर से पानी बह रहा था, जबकि दूसरी पुलिया पर पानी नहीं बह रहा था. कार सवार एक पुल को पार कर दूसरे पुल से पानी उतरने का इंतजार कर रहा था. इस दौरान पीछे की पुलिया पर भी पानी आ गया. और कार दो पुलिया के बीच टापू पर फंस गई.
श्योपुर में बारिश बनी आफत, नदियों का बढ़ा जलस्तर, ग्वालियर और राजस्थान से कटा सम्पर्क- देखें VIDEO
ग्रामीणों ने पांच लोगों को सकुशल बचाया
जानकारी लगते ही कोलारस SDOP अमरनाथ वर्मा एक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कार में सवार पांचों लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया. एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है. कार दूसरी तरफ से आई थी और पुलिस के किनारे खड़ी थी इस दौरान पीछे की पुलिया पर पानी आने से कार बीच में फंस गई. कार में सवार सभी लोगों को सकुशल बचा लिया गया है.