शिवपुरी। सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए बड़े स्तर पर परीक्षण शिविर हुआ. दिव्यांग बच्चों के लिए संयुक्त चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करैरा और नरवर के स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया.
शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र करेरा पर आयोजित किया गया. आयोजन स्थल पर नरवर और करैरा दोनों जनपद क्षेत्रो के बच्चों के लिए अलग-अलग पंजीयन काउंटर बनाए गए थे. शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी हरीश शर्मा, करैरा बीआरसीसी आफ़ाक हुसैन, नरवर बीआरसीसी प्रदीप शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व कन्या पूजन के साथ किया.
परीक्षण शिविर दो हिस्सों में संचालित हुआ. एक हिस्से में एलिम्को टीम थी जो बच्चों किस उपकरण की आवश्यकता है. इसका चिन्हाकन कर रही थी. दूसरी तरफ जिले से आए चिकित्सको द्वारा परीक्षण कर विकलांगता प्रमाणपत्र बना रही थी. शिविर में जिन बच्चों का चयन उपकरण के लिए किया गया. कुछ समय बाद उन्हें उपकरण प्रदान भी किए जाएंगे, शिविर में एसडीएम राजन नाडिया भी पहुचे. जिन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बच्चों उनके पालकों से बात भी की.
शिविर में करैरा ब्लॉक के 130 नरवर ब्लॉक के 111 बच्चों के पंजीयन हुए जिनमें
अस्थि बाधित 95
श्रवण बाधित 52
दृष्टि बाधित 21
मानसिक 22 शामिल हैं.