शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी धाकड़ लोकेंद्र सिंह राजपूत ने गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सिंधिया ने शिवपुरी की जनता के साथ छलावा किया है.धाकड़ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की पानी की समस्या से निजात दिलाने वाली बात को जुमला करार दिया है.
बसपा प्रत्याशी धाकड़ लोकेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि क्षेत्रीय सांसद ने 30 जून तक पानी की समस्या से निजात दिलाने की बात इसलिए कही है, क्योंकि 30 जून से पहले चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे और इसके बाद क्षेत्रीय सांसद को शिवपुरी की आवाम से कोई तालुकात नहीं रहेगा.
उन्होंने कहा कि अगर यहां के क्षेत्रीय सांसद चाहते तो शिवपुरी की जनता को मूलभूत सुविधाओं से जूझना नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग प्रतिदिन पानी की विकराल समस्या से जूझ रहे है, लेकिन अभी तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. वहीं मनोज जैन स्थानीय निवासी का कहना है कि अब सिर्फ प्रचार करने से कुछ नहीं होगा, प्रतिनिधि के रूप में जनता के समक्ष आना पड़ेगा और इस बार जनता विकास के कार्यों को देख कर ही वोट करेगी.गौरतलब है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी की आवाम को 30 जून तक पानी की समस्या से निजात दिलाने की बात कही थी.