शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की उप चुनाव की तैयारी के संबंध में कोर कमेटी एवं चुनाव प्रबन्धन समिति और सेक्टर प्रभारी, सह सेक्टर प्रभारियों की बैठक राधिका पैलेस पोहरी में आयोजित की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि यह उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. पोहरी विधानसभा में पिछले 10 वर्षों में जो विकास पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने किया था. उसी को गति देने के लिए इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताना है. पोहरी को विकास की मुख्यधारा से जोड़े रखना है.
बैठक में मुख्य रूप से ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा, विधानसभा विस्तारक तूफान सिंह मीणा पूर्व विधायक प्रहलाद भारती मौजूद रहे. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि जिन विधानसभा में उप चुनाव होने जा रहे हैं. उनमें 2 विधानसभा शिवपुरी जिले की भी शामिल है. हमारा संगठन कार्यकर्ता आधारित दल है,जो कि विचार के लिए कार्य करता है. उन्होंने कहा चुनाव जीतने का मुख्य आधार हमारा पोलिंग बूथ है. जहां हमें अपनी पूरी शक्ति के साथ चुनाव प्रबंधन को मजबूत करना है. ताकि चुनाव के समय हमें किसी भी प्रकार की कठिनाइयां ना हो.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादों के दम पर सरकार तो बना ली थी. लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक भी वादा पूरा नहीं किया और जब भी क्षेत्र के विकास के लिए उनसे समय मांगने की कोशिश की तो वह समय भी नहीं देते थे. क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के लिए मैंने विधायक पद से इस्तीफा दिया और राष्ट्रवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के लिए पूरे समर्पण के कार्य करूंगा यह संकल्प लेता हूं.
बैठक में केशव सिंह तोमर, पृथ्वीराज सिंह, अशोक खंडेलवाल, हरवीर सिंह रघुवशी, दिलीप मुदगल, विवेक पालीवाल, मण्डल अध्यक्ष जसपाल बैश, शिवकुमार धाकड़, दिनेश जाटव, डॉ तुलाराम यादव, रामबाबू मंगल, अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.