शिवपुरी। मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है. शिवपुरी के पीजी कॉलेज में पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की जा रही है. मतगणना के दौरान ही अचानक मीडिया के बीच पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव ने गुना-शिवपुरी कलेक्टर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव का कहना है कि गुना का परिणाम हमें नहीं बताया जा रहा है इसीलिए इस बात को मीडिया के संज्ञान में लाने के प्रयोजन से मीडिया के बीच आया हूं.शिवपुरी-गुना संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 53273 मतों से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर केपी यादव से पीछे चल रहे हैं. मतगणना के दौरान डॉक्टर के पी यादव अचानक मीडिया के बीच पहुंचे और उन्होंने गुना शिवपुरी कलेक्टर के ऊपर पक्षपात करने का आरोप लगाया. इसके अलावा गुना का परिणाम लेट करने का आरोप भी लगाया है.