शिवपुरी। पिछोर नगर पंचायत में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा को स्थापित किया गया है. इस नई प्रतिमा को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा उपलब्ध कराया गया है. 8 अगस्त यानी शनिवार को बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लाई गई और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में उसी स्थान पर स्थापित की गई.
दरअसल पिछोर में बाबा साहब अंबेडकर की पुरानी प्रतिमा स्थापित थी. पिछले दिनों यहां पर एक नाबालिग ने प्रतिमा को तोड़ दिया था. हालांकि बाद में पुलिस द्वारा इसे पकड़ लिया गया था, जिसने पूछताछ में बताया कि उसे प्रतिमा वाले स्थान पर सब्जी का ठेला लगाने से मना किया जाता था. इसलिए उसने मूर्ति को खंडित कर दिया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थी निंदा
इस घटना की जानकारी मिलते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे कि जिन आसामाजिक तत्वों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है, उन्हें चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. वहीं उसी स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित की जाए.
सिंधिया के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी तरफ 24 घंटे के अंदर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पिछोर नगर में उसी स्थान पर फिर से स्थापित कर दिया गया, जिसमें दलित समाज सहित अन्य वर्गों के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
सिंधिया के निर्देश, अब ना हो ऐसी घटना
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ओर से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा को उपलब्ध कराए जाने के बाद जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोहराई ना जाए.