शिवपुरी। प्रदेश भर में भीषण महामारी बन चुके कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए इंदौर, भोपाल के बाद शिवपुरी में भी अब शादियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह पहला मौका है जब शादियों के सीजन के ऐन पहले जिला प्रशासन ने संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते शादियों और विवाह समारोह को प्रतिबंधित करना पड़ा है. सरकार के एक नये फरमान के बाद शादी समारोह की परमिशन नहीं दी जाएगी और जिन लोगों को शादी समारोह की परमिशन दी गई है उन्हें भी आगामी आदेश तक निरस्त कर दी गई हैं.
परमिशन के लिए एसडीएम कार्यालय के बाहर भीड़
राज्य सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए एक नया आदेश जारी किया है. इस आदेश में बताया गया है कि शादी समारोह की परमिशन आगामी आदेश तक नहीं दी जाएगी और जिन लोगों को शादी की परमिशन दी गई है वह भी निरस्त की जाती है अगर आदेश का उल्लंघन किया तो कार्रवाई होगी.
CM की दो टूक, 30 अप्रैल तक कराएं कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन
आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
शादी समारोह में अगर आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो उन लोगों पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा, ऐसे में जिन घरों में शादी है वह भी सदमे में आ गए हैं. लोगों का कहना है कि पहले 50 लोगों की परमिशन दी गई, इसके बाद 25 लोगों की परमिशन दी गई और इसके बाद 10 लोगों की परमिशन का भी आदेश जारी किया था. लेकिन अब वह भी निरस्त कर दिया है, अब हम लोग शादियां कैसे करें.
जिन घरों में बचने की शहनाई अब उनका क्या
जिन घरों में शहनाई बजनी चाहिए, धूमधाम से बारात निकलनी थी वर-वधू पक्ष एक दूसरे को बधाइयां देने का समय था लेकिन कोरोना महामारी ने उनकी उम्मीदों पर झाडू फेर दी है. अब ऐसे में जिन लोगों की शादी आगामी आदेश से पहले होनी थी अब वह शादी एक शादी ही बनकर रह गई. जब इस संबंध में एसडीएम कार्यालय पहुंचे लोगों से ईटीवी भारत ने बात की तो उनका कहना है कि हमें उम्मीद थी कि 10 लोगों की परमिशन मिल जाएगी, तो कम से कम घरवाले तो शादी में पहुंच सकेंगे. लेकिन अब 10 लोगों की भी परमिशन नहीं दी जा रही है हमारी सरकार से दरख्वास्त है कि कम से कम 10 लोगों की परमिशन दे.