शिवपुरी। शिवपुरी जिले की संजय कॉलोनी में मंदिर को हटाने पहुंची नगरपालिका की प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाए बिना ही वापस लौट गई. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं लोगों का आक्रोश बढ़ता देख प्रशासनिक अमले ने मंदिर को ना हटाने का निर्णय लिया और वापस चली गई.
शिवपुरी में शनिवार सुबह संजय कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब नगरपालिका अमला पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर निर्माणाधीन मंदिर को हटाने पहुंचा. जैसे ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की मोहल्लावासियों ने मंदिर को ना हटाने का विरोध शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर की जगह पर पहले गंदगी पड़ी रहती थी, जिसके बाद लोगों ने मिलकर जगह साफ कराई और अब मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि पहले जिले का सारा अतिक्रमण हटाया जाए इसके बाद फिर मंदिर को तोड़ने देंगे.