शिवपुरी। जिले में सड़कों के किनारे लगे अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे यातायात की व्यवस्था प्रभावित न हो, इस दौरान नगर पालिका अधिकारियों के साथ यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर सिंह भी मौजूद रहे.
ग्वालियर बायपास चौराहा और कमलागंज क्षेत्र के आसपास के इलाके में सड़क किनारे मौजूद अतिक्रमण को हटाया, जबकि अभी तक अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के मकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि आगे भी इस तरह की मुहिम जारी रहेगी और पक्के अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए गए हैं, जल्दी उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जेसीबी को देखकर अतिक्रमणकारियों में खलबली जरूर मच गई.