ETV Bharat / state

फर्जी पट्टा कांड: मास्टरमाइंड ने किया खुद को सरेंडर, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 2:52 PM IST

शिवपुरी में 250 हेक्टेयर सरकारी भूमि को सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर बेचने का मामला सामने आया है, करीब एक महीने से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश बिन्नू उर्फ सत्यम श्रीवास्तव ने खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.

police station
पुलिस स्टेशन

शिवपुरी। जिले के कई इलाकों में करीब 250 हेक्टेयर सरकारी भूमि को सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर बेचने का मामला सामने आया है, जो फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीनों को बेच दिया करते थे, इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पांच हजार का इनाम रखा था, जिसके बाद आरोपी ने सोमवार की रात खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पोहरी, बैराड़ और शिवपुरी इलाके में 250 हेक्टेयर सरकारी भूमि को पटवारी, तहसील ऑफिस, SDM ऑफिस और कलेक्ट्रेट में पदस्थ बाबू से मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच देते थे, इस मामले में आरोपी बिन्नू उर्फ सत्यम श्रीवास्तव पिछले एक महीने से फरार था. उसे पकड़ने के लिए शिवपुरी SP राजेश सिंह चंदेल ने उसपर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. सोमवार की देर रात आरोपी बिन्नू पोहरी थाना पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया. बता दें, पुलिस टीम लगातार ग्वालियर सहित कई जगहों पर बिन्नू श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें कर रही थी, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया था.

पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

फर्जी पट्टा कांड के मास्टरमाइंड बिन्नू श्रीवास्तव के सरेंडर कर देने के बाद शिवपुरी पोहरी और बैराड़ में सरकारी जमीनों के फर्जी पट्टे तैयार कर खुर्द बुर्द कर देने के मामले में पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, जिसके तार राजस्व विभाग के बड़े अधिकारियों से लेकर भोपाल तक जुड़े हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इस बार उपचुनाव में नेताओं के खर्चों पर होगी पैनी नजर, जांच के लिए गठित की गई SFT की टीम

चार बाबू एक पटवारी अब भी फरार

इस मामले में पुलिस का मामला दर्ज होते ही पोहरी SDM ऑफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 प्रीतम और कैलाश बाबू कलेक्ट्रेट कार्यालय की रिकॉर्ड शाखा में पदस्थ बाबू प्रताप पुरी और निलंबित पटवारी देवेंद्र गौड़ अब भी फरार हैं. पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

शिवपुरी। जिले के कई इलाकों में करीब 250 हेक्टेयर सरकारी भूमि को सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर बेचने का मामला सामने आया है, जो फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीनों को बेच दिया करते थे, इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पांच हजार का इनाम रखा था, जिसके बाद आरोपी ने सोमवार की रात खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पोहरी, बैराड़ और शिवपुरी इलाके में 250 हेक्टेयर सरकारी भूमि को पटवारी, तहसील ऑफिस, SDM ऑफिस और कलेक्ट्रेट में पदस्थ बाबू से मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच देते थे, इस मामले में आरोपी बिन्नू उर्फ सत्यम श्रीवास्तव पिछले एक महीने से फरार था. उसे पकड़ने के लिए शिवपुरी SP राजेश सिंह चंदेल ने उसपर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. सोमवार की देर रात आरोपी बिन्नू पोहरी थाना पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया. बता दें, पुलिस टीम लगातार ग्वालियर सहित कई जगहों पर बिन्नू श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें कर रही थी, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया था.

पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

फर्जी पट्टा कांड के मास्टरमाइंड बिन्नू श्रीवास्तव के सरेंडर कर देने के बाद शिवपुरी पोहरी और बैराड़ में सरकारी जमीनों के फर्जी पट्टे तैयार कर खुर्द बुर्द कर देने के मामले में पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, जिसके तार राजस्व विभाग के बड़े अधिकारियों से लेकर भोपाल तक जुड़े हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इस बार उपचुनाव में नेताओं के खर्चों पर होगी पैनी नजर, जांच के लिए गठित की गई SFT की टीम

चार बाबू एक पटवारी अब भी फरार

इस मामले में पुलिस का मामला दर्ज होते ही पोहरी SDM ऑफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 प्रीतम और कैलाश बाबू कलेक्ट्रेट कार्यालय की रिकॉर्ड शाखा में पदस्थ बाबू प्रताप पुरी और निलंबित पटवारी देवेंद्र गौड़ अब भी फरार हैं. पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.