ETV Bharat / state

फोर लेन हाइवे पर पलटी बारातियों से भरी बस, एक की मौत, 18 बाराती घायल

author img

By

Published : May 3, 2022, 3:54 PM IST

मंगलवार को शिवपुरी जिले में फोर लेन हाइवे पर बारातियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 18 बाराती घायल हो गए. कुछ बारातियों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. (A bus full of processions overturned) ( Road accident near to Shivpuri) (18 wedding processions injured in accident)

18 wedding processions injured in accident
हाइवे पर पलटी बारातियों से भरी बस

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में मंगलवार की सुबह बारातियों से भरी एक बस पिपरसमा फोर लेन हाइवे पर असंतुलित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन बाराती घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही संबंधित थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. घायल बारातियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घायलों में बच्चे भी : सोमवार को दूल्हा बलबीर जाटव पुत्र जगन्नाथ जाटव निवासी ईसागढ़ से अपनी बारात शिवपुरी के ग्राम सिरसौद लेकर पहुँचा था. मंगलवार सुबह बारात दुल्हन को विदा कराने के बाद ग्राम सिरसोद से वापस लौटकर ईसागढ़ जा रही थी. बस पिपरसमा तिराहा फोर लेन हाइवे पर से गुजर रही थी, इसी दौरान बस चालकक का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद बस असंतुलित होकर रोड़ पर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 36 वर्षीय कमल किशोर निवासी सेमरखेड़ी जिला अशोकनगर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला, बच्चे, पुरुष सहित घायल हो गए.

सागर में बच्चे के हाथ में फटी मोबाइल की बैटरी, हाथ की दो उंगलियां हुईं अलग

पुलिस ने जांच शुरू की : मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया मय दलबल के मौके पर जा पहुंचे, जिनके द्वारा हादसे में घायल बारातियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाकर सड़क किनारे खड़ा खड़ा करवाया. पुलिस का कहना है कि पिपरसमा फोर लाइन हाइवे पर बारातियों से भरी बस पलटी है, जिसमें एक बाराती की मौत हुई है जबकि 18 बाराती घायल हुए है. (A bus full of processions overturned) ( Road accident near to Shivpuri) (18 wedding processions injured in accident)

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में मंगलवार की सुबह बारातियों से भरी एक बस पिपरसमा फोर लेन हाइवे पर असंतुलित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन बाराती घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही संबंधित थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. घायल बारातियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घायलों में बच्चे भी : सोमवार को दूल्हा बलबीर जाटव पुत्र जगन्नाथ जाटव निवासी ईसागढ़ से अपनी बारात शिवपुरी के ग्राम सिरसौद लेकर पहुँचा था. मंगलवार सुबह बारात दुल्हन को विदा कराने के बाद ग्राम सिरसोद से वापस लौटकर ईसागढ़ जा रही थी. बस पिपरसमा तिराहा फोर लेन हाइवे पर से गुजर रही थी, इसी दौरान बस चालकक का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद बस असंतुलित होकर रोड़ पर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 36 वर्षीय कमल किशोर निवासी सेमरखेड़ी जिला अशोकनगर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला, बच्चे, पुरुष सहित घायल हो गए.

सागर में बच्चे के हाथ में फटी मोबाइल की बैटरी, हाथ की दो उंगलियां हुईं अलग

पुलिस ने जांच शुरू की : मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया मय दलबल के मौके पर जा पहुंचे, जिनके द्वारा हादसे में घायल बारातियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाकर सड़क किनारे खड़ा खड़ा करवाया. पुलिस का कहना है कि पिपरसमा फोर लाइन हाइवे पर बारातियों से भरी बस पलटी है, जिसमें एक बाराती की मौत हुई है जबकि 18 बाराती घायल हुए है. (A bus full of processions overturned) ( Road accident near to Shivpuri) (18 wedding processions injured in accident)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.