शिवपुरी। स्वास्थ विभाग कि रिपोर्ट के मुताबिक जिले में रविवार को 259 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए है. इसी के साथ जिले में अब तक कुल 10 हजार 66 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं रविवार को 119 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जो स्वस्थ होने वालों की तुलना में कम है. जिले में अब तक कुल 11 हजार 948 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. जिसमें आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की एक हजार 288 सैंपल रिपोर्ट में कुल 119 पॉजिटिव हैं. इस रिपोर्ट में एक हजार 168 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव हैं. इसी के साथ जिले में एक्टिव केस घटकर एक हजार 811 हो गए हैं. जबकि होम आइसोलेशन में एक हजार 484 मरीज हैं. आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन पर 140 मरीज और आईसीयू में 73 मरीजों को भर्ती रखा गया है. बता दें कि शिवपुरी जिले में अभी तक एक लाख 15 हजार 904 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं, जिसमें से एक लाख 3 हजार 423 निगेटिव हैं.
आरटी-पीसीआर में सात गुना पॉजिटिविटी रेट
मेडिकल कॉलेज शिवपुरी ने आरटी-पीसीआर की 319 टेस्ट रिपोर्ट जारी की हैं, जिसमें 85 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जबकि रेपिड एंटीजन टेस्ट की 969 रिपोर्ट में 34 पॉजिटिव केस हैं. यानी पॉजिटिविटी रेट आरटी-पीसीआर की 26.64% और रेपिड टेस्ट की 3.50% है. रेपिड टेस्ट की तुलना में आरटी-पीसीआर में पॉजिटिविटी रेट सात गुना अधिक है.
379 कोरोना मरीजों में से 201 स्वस्थ होकर घर गए
मेडिकल कॉलेज शिवपुरी का नया हॉस्पिटल शुरू हुए एक महीना होने में तीन-चार दन शेष है. अभी तक कुल 379 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिसमें से 201 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसमें सात मरीज रविवार को डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में 120 बेड में से 22 पर मरीजों का इलाज जारी है. जबकि कोविड आईसीयू में 40 में से 38 बेड भरे हैं.