शिवपुरी। जिले में 18-44 लोगों का कोरोना वैक्सीन को लेकर इंतजार खत्म हो गया, जिले में 40 केंद्रो पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को 11 केंद्रों पर वैक्सीन लगी.
कोरोना वैक्सीनेशन में पिछड़ा ग्रामीण क्षेत्र, 567 में 50 लोगों को ही लगा टीका
इस दौरान लोगों में वैक्सीन लगाने को लेकर खासा उत्साह देखा गया. प्रशासन, निजी संस्थाओं और गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से वैक्सीनेशन का कार्य शुरु किया गया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि 18 प्लस के लिए 40 स्थानों पर और 45 से ऊपर उम्र के नागरिकों को 11 स्थानों पर वैक्सीन का डोज लगेगा.