शिवपुरी। एक ओर मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से आ रहे हैं. ऐसे में सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों पर पाबंदी है. लेकिन जब आप को पता चलेगा कि एक किसान के घर से 1 करोड़ 24 लाख रुपये चोरी हुए हैं, तो आप दंग रह जाएंगे. आप सोचेंगे कि किसान के पास इस समय इतना सारा पैसा आखिर कैसे आया. दरअसल शिवपुरी जिले के करैरा में एक किसान के घर रात में अज्ञात चोरों ने धाबा बोला और चोरी की वारदत को अंजाम दिया. थाने से चंद कदम की दूरी पर घटित हुई घटना अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. किसान जहार सिंह गुर्जर के घर से चोर एक करोड़ 24 लाख रुपए नकद चुरा कर ले गए. किसान ने 10 दिन पहले ही अपनी 4 बीघा जमीन बेची थी.
बाघिन के चंगुल से छह भैसों ने मालिक की बचाई जान
रात के वक्त हुई वारदात
पुलिस जानकारी के मुताबिक तहसील कार्यालय के पीछे रहने वाले किसान जहार सिंह गुर्जर ने 10 पूर्व विधायक के भाई और एक अन्य व्यवसाई को बेची थी. चूंकि जहार को किसी दूसरी जगह पर जमीन लेनी थी, इसलिए वह पूरे सवा करोड़ रुपये नकद अपने घर में ही रखा था. बीती रात घर में सभी लोग सोते रहे और अज्ञात चोर वह बक्सा ले गए जसमें रकम रखी थी. यह खाली बक्से और सामान कुछ दूरी पर कृषि मंडी के पास पड़ा मिला है. सूचना पर पुलिस पहुंची इसके साथ ही स्नेफर डॉग और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया. खुद एसपी राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि मामले को ट्रेस करने में जिले भर की टीम लगाई है हम अपराधी पकड़े यह हमारे लिए बड़ी चुनौती है.
असफल रही स्नेफर डॉग टीम
चोरी की वारदत को ट्रेस करने लिए जिला मुख्यालय से स्नेफर डॉग टीम वारदात स्थल पर पहुंची. मकान से यह डॉग उस स्थान तक गया जहां चोरी किए गए खाली बक्से ओर सामान बिखरा पड़ा था. उसके बाद डॉग वही थम गया और वापस घटना स्थल पर आ गया. इससे पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
MP में कोरोना के 4043 नए मामले, 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत
सुनिये किसान ने क्या कहा
चोरी की घटना के शिकार हुए किसान जहार सिंह गुर्जर से जब यह पूछा गया कि उसे किसी पर कोई शक है क्या तो वह यह कहकर टाल गए कि बाद में बताएगें लेकिन जब फिर उनसे पूछा तो वह चुप्पी साध गए इतनी बड़ी रकम चोरी की वारदात में इतना तो है कि किसी ऐसे व्यक्ति का हाथ रहा होगा जिसे घर में रकम रखे होने की सूचना थी. अब वह व्यक्ति कौन है यह पुलिस जांच के दौरान ही खुलासा हो सकेगा.
ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
चोरी की वारदात के शिकार हुए जहार सिंह गुर्जर की पहली पत्नी विमला के अनुसार सुबह 5 बजे जब वह उठी और भैस लगाने के लिए पहुंची तो उन्हें ताले टूटे मिले और कमरे से वह बक्से गायब थे, जिसमें रकम थी. इलाके में चोरी की लगातार हो रही वारदातों पर यदि पुलिस पहले से ध्यान देती तो शायद इतनी बड़ी चोरी की घटना नहीं होती.